डोंगरगढ़ शहर के 14 वार्डो में 5 जनवरी को वय वंदना कार्ड बनाने शिविर का आयोजन

डोंगरगढ़- जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के डोंगरगढ नगरी निकाये क्षेत्र में 5 जनवरी को वय वंदना कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया जा रहा उपरोक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकाम व खण्ड चिकिस्ता अधिकारी डॉ० बी०पी० एक्का ने बताया कि आयुष्मान भारत के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डोंगरगढ़ के 14 वार्डो में 5 जनवरी 2025 को वय वंदना कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया है। शिविर अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के वय वंदना कार्ड बनाने के लिए वालेंटियर का नियुक्ति किया गया है अधिकारियों ने आम जनमानस से भी अपील की है कि जररूत मंद बुजुर्गों को सेंटर तक पहुचने में मदद करे ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।