टॉप न्यूज़

धान खपाने की तैयारी, आधी रात को एसडीएम की रेड, भारी मात्रा में धान जप्त

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी का सीजन जोरों पर है, लेकिन इसी बीच किसानों की आड़ में दूसरे राज्यों से लाए गए अवैध धान को प्रदेश की मंडियों में खपाने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं। प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्ती दिखा रहा है। इसी कड़ी में बीती रात डोंगरगढ़ में एसडीएम मनोज मरकाम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध धान जप्त किया है।मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नागतराई का है, जहां की सरपंच क्षत्री बाई वर्मा के घर और गोदाम से 460 कट्टा धान बरामद किया गया। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इनमें से 100 कट्टा धान किसानों का है, जबकि बाकी 360 कट्टा धान सरपंच ने स्वीकार किया कि यह ग्राम ढारा से खरीदा गया था और मंडी में बेचने की तैयारी थी। इसके अलावा गोदाम से सरकारी पीडीएस का 12 कट्टा चावल भी बरामद हुआ, जिसकी जांच खाद्य निरीक्षक कर रहे हैं।एसडीएम मनोज मरकाम ने बताया कि उन्हें सरपंच के घर में अवैध धान होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आधी रात को छापेमारी की गई, जिसमें धान और चावल बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि अवैध धान रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों।ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, सरपंच क्षत्री बाई वर्मा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। इसके बावजूद प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए यह संकेत दिया है कि अवैध धान कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी दल का संरक्षण रहे लेकिन प्रशासन निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!