दो माह पुराने शराब तस्करी के प्रकरण में अज्ञात फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

छुरिया-मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16 /8/ 24 को वाहन क्रमांक एम एच 01 /पी ए 6575 में रात्रि में अवैध शराब तस्करी किए जाने की मूखबीर सूचना पर उक्त वाहन को थाना छुरिया स्टाफ द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया जो उक्त वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगा ले जाकर भोलापुर के पास अनियंत्रित कर खेत में घुसा दिया था तथा चालक/आरोपी फरार हो गया था कार की तलाशी लेने पर उसमें से महाराष्ट्र निर्मित संतरा शराब कल 240 हुआ प्रत्येक में 180 एम एल भरी सील बंद कुल ४३.२००लीटर कीमती१६८००/रु एवं टाटा इंडिगो कार क्रमांक एम एच 01/ पी ए/६५७५ को जप्त किया गया था।थाना छुरिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक २१७/२४धारा ३४(२) पंजीबद्ध कर अज्ञात फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगढ़, श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी छुरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही धर्मेंद्र सुलाखे पिता संपत उम्र ३२ साल निवासी सावल थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) से पूछताछ करने पर अपराध धारा कारित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर आरोपी को दिनांक २५/१०/२४ को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष भुआर्य, स उ नि सत्तू लाल कवर आरक्षक क्रमांक 160 देवीलाल साहू आरक्षक क्रमांक 407 फुलेंद्र राजपूत एवं अन्य थाना स्टाफ छुरिया का योगदान सराहनीय रहा।