जामरी में इण्डेन गैस की डिलवरी वाहन नही पहुचेने से ग्रामीण नाराज

डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जामरी में बरसात के समय पुल टूटने से आज लगभग दो माह होने के बाद भी नही पहुंच रहे हैं इण्डेन गैस की प्रोमिनेन्ट एजेंसी की डिलीवरी वाहन जामरी के लोगों को गैस भरवाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ रहा है जब इण्डेन गैस के एजेंसी के मैनेजर से बात करने पर पता चला है कि ड्राइवर का बहाना पुल टूटने का बहाना बताकर अपने वाहन को मुड़पार से आगे डुडेरा होते हुए मेढा तरफ से डोंगरगढ वापस ले जाते है आज लगभग 2 महीने से जामरी में गैस सप्लाई बंद हो गया है जब ग्रामीणों डोंगरगढ के इण्डेन गैस के ऑफिस में शिकायत किया तो पुल टूटने का बहाना बताया ग्रामीणों ने बताया कि वहा से भारी वाहन प्रतिदिन अपने कार्य के लिए निकल रहे हैं तो आपका गैस गाड़ी क्यों नहीं निकलेगा फिर अंत में ग्रामीणों ने मीडिया से कवरेज करने की बात कहा तो मीडिया ने इण्डेन गैस के मालिक विवेक वासनिक से बात करना चाह फोन नही रिसीव नही होने के बाद वहा के मैनेजर नवीन आम्बादे से बात किया तो गुरुवार व रविवार को पहुंच जाएगा कहा गया है।अब देखते है कि जामरी के ग्रामीणों को क्या इण्डेन गैस प्रॉमिनेंट का गैस डिलवरी हो पाता है या नही।