क्राइम

मुरमुन्दा में दही हाण्डी लूट कार्यक्रम दौरान हुये चाकूबाजी के चाकूबाज गिरफ्तार

पटपर के चार लोगों के ऊपर किया धारदार चाकू से वार

डोंगरगढ़-ग्राम मुरमुन्दा दही हाण्डी लूट कार्यक्रम दौरान हुये चाकूबाजी के चाकूबाज गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को किया गया जप्त दिनांक- 08.09.2024 को ग्राम मुरमुंदा में किया गया था दही हाण्डी लूट का कार्यक्रम पकड़े गये तीन व्यक्ति में एक नाबालिग भी
दिनांक- 08.09.2024 को ग्राम मुरमुन्दा में दही हाण्डी लूट कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे देखने प्रार्थी विष्णु सांकरे पिता अजहर सांकरे निवासी ग्राम पटपर ओ0पी0 चिचोला का जो अपने गांव के दोस्त सेवक साहू, पुरूषोत्तम नेताम, हिमेश वर्मा, डिकेश ठाकुर एवं अन्य के साथ ग्राम  मुरमुंदा बाजार चौक में दही हाण्डी लूट का कार्यक्रम चल रहा था गाना बज रहा था जिसमें इन सभी लोग डांस कर रहे थे तभी भीड़ में धक्का-मुक्की हुआ जिसमें ग्राम मुरमुंदा का लड़का एवं अन्य लड़का द्वारा गंदी-गंदी गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का एवं धारदार हथियार से मारपीट किये जिससे सेवक साहू, पुरूषोत्तम नेताम, हिमेश वर्मा, डिकेश ठाकुर को चोंट आया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा- 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस, 25 आमर््ए एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अरोपियों के पता तलाश में जूट गये जिसके परिणाम स्वरूप विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लेकर पुछताछ करने पर अपने दोस्त आरोपी रोशन कुमार पिता महेश कुमार साहू उम्र- 21 साल साकिन बनियाटोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं रामजी साहू पिता रूपेन्द्र साहू उम्र- 21 साल निवासी ग्राम किरगी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ0ग0 के साथ मिल कर घटना कारित करना स्वीकार किये एवं घटना में प्रयुक्त 01 न धारदार चाकु को पेश किये जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। दोनों आरोपीगण को विधिवत गिर0 कर मान0 न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!