छत्तीसगढ़

डोगरगढ़ सिंचाई विभाग के तत्परता एवं स्थानीय लोगों के मदद से बरनाला डायवर्सन का पानी कोहकट्टा जलाशय पहुंचा

डोगरगढ़ सिंचाई विभाग के तत्परता एवं स्थानीय लोगों के मदद से बरनाला डायवर्सन का पानी कोहकट्टा जलाशय पहुंचा।बरनाला कोहकट्टा घोटिया डायवर्सन से पानी का आने का कारण बहुत जल्द डंगबोरा जलाशय से उलट में पानी जाएगा डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहां है डोंगरगढ़ सिंचाई विभाग एसडीओ असद सिद्दीकी की तत्परता और आदिवासी नेता लक्ष्मण उइके साथ में सुरेश सिन्हा के देखरेख में सफाई कार्य कराकर पुनः 24 अगस्त बरनारा डायवर्शन से कोहकट्टा जलाशय पर पानी आना शुरू हो गया वह पानी उलट के माध्यम से घोटिया डायवर्सन होते हुए डंगबोरा जलाशय पर जाता है जिसके कारण उनके 90% भराव हो चुका है और बहुत जल्द 100% भरान होने के बाद उलट से पानी जाना शुरू हो जाएंगे किसानों की बहुत पुरानी मांग जो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी , मंत्री धनेश पाटिला के कार्यकाल के समय कार्य प्रारंभ हुआ था जो कोई कारणवश पूर्ण नहीं हो पाया था एवं वह कार्य 15 , 16 साल तक रुक रहा क्षेत्रीय नेताओं के मांग पर क्षेत्रीय विधायक भुवनेश्वर बघेल पूर्व मंत्री धनेश पाटीला की पहल पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पुनः इस कार्य को बजट में लाकर प्रशासकीय स्वीकृति दिलाया एवं टेंडर कराया जो कार्य 2023 में पूर्ण हो पाया लेकिन जंगल क्षेत्र से बहुत लंबे एरिया का पानी आने के कारण बांस लकड़ी मिट्टी गेट के पास प्रत्येक वर्ष जाम हो जाते हैं उनके सफाई एवं देखरेख करने पर ही पानी पहुंच पाता है इस बांध का और विस्तार करने की जरूरत है जिससे घोटिया, ढारा ,ठाकुर टोला, पलांदुर क्षेत्र के लगभग 25 गांव के किसानो को और अच्छे लाभ हो सकते हैं तथा इस कार्य को शुरुआत कराने एवं पूर्ण कराने में किसान नेता ढारा निवासी गोकुल वर्मा का अहम भूमिका रहा है इसके लिए क्षेत्र के किसानों को उनका आभारी होना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!