Uncategorizedटॉप न्यूज़
जामरी के मुख्य मार्ग के दोनों पुल टूटने से आने जाने में बड़ी मुसीबत
ओवरलोड हाईवा के मार से नही टिक पाया पुलिया
डोंगरगढ-डोंगरगढ से राजनांजदगांव के मुख्य मार्ग मुड़पार से दो किमी की दूरी पर जामरी गॉव है जो सावन लगते ही पहले मुड़पार नाला का पुल टूट गया है।अब 10 दिन बाद जामरी नदी टूट कर बह गया है।कुछ महीना पहले अवैध रेत तस्कर द्वारा ओवर लोड हाईवा को मुड़पार व जामरी नदी से रात व दिन दौराया गया है जो आज बरसात शुरू होते ही अपना असर दिखा दिया है।लंबे समय से बने पुलिया आजतक कुछ नही हुया था ।हाईवा के मार से नही टिक पाया है।अब जामरी के ग्रामीणों को आना जाना बड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को जो कक्षा 9 वी से 12 तक पढ़ाई करने मुरमुण्दा में जाते है।अब क्या शासन प्रशासन जामरी व मुड़पार में गोडे वाला पुल बनाते है या इसी को खानापूर्ति के लिये काम चलाऊ बनाते है।