टॉप न्यूज़
प्रेस क्लब डोंगरगढ ने 10 हजार पौधा रोपण का लक्ष्य लेकर जिला भर्मण करने वाले यश सोनी का किया सम्मान सम्मान
डोंगरगढ- संस्कार धनी राजनादगांव के यश सोनी जिले के पूरे ब्लाकों में 10 हजार पौधा रोपण करने का लक्ष्य लेकर सायकिल यात्रा पर निकल पड़े है अब तक वे 1000 हजार से ज्यादा पौधा लगा चुके है मानपुर मोहाल अम्बागढ़ चौकी से धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुँचे जहाँ पर उन्होंने पौधा रोपण का कार्य किया बात चित के दौरान यश ने बताया कि वे छोटा सा साइकिलिस्ट है जन सेवा करता है प्रतिदिन 100 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करता है और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना लोगों की मदद करना यही उनका उद्देश्य है देश की सेवा करना चाहते है तो एक छोटा सा प्रयास कर रहे है 28 वर्षिय यश की हैपढ़ाई बीकॉम ग्रैजुएट तक कंप्लीट है आज उनके उस जज्बा को देखते हुए प्रेस क्लब डोंगरगढ सदस्यों ने थाना परिषर में प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनंदन किया है।