डोंगरगढ़-राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ के पंजीकृत प्रेस क्लब प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का संयुक्त संगठन प्रेस क्लब का चुनाव नवीन विश्रामगृह में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता आर० के ० ठाकुर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ 3 पदों के लिए कुल 6 लोगो ने नामंकन भरा था जिसमे क्रमशः वरिष्ठ पत्रकार सोन कुमार सिन्हा व किशोर परमार ने अध्यक्ष पद हेतु ,वरिष्ठ पत्रकार प्रणय अग्रवाल,कामेश्वर प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष पद हेतु व सचिव पद हेतु युवा पत्रकार अभिलाष देवांगन,दिनेश निषाद ने नामाकन भरा था । सहायक चुनाव अधिकारी सुमीत साहू ने कहा की अध्यक्ष पद के लिए दो नाम में वरिष्ठ पत्रकार किशोर परमार ने नामाकन भरा था । श्री सिन्हा के समर्थन में नाम वापस ले लिया इसी प्रकार से को कोषाध्यक्ष पद के लिय कामेश साहू ने नामाकन भरा था श्री अग्रवाल के समर्थन में नाम वापस ले लिया और सचिव पद हेतु दिनेश निषाद ने भरा था श्री अभिलाष देवांगन के समर्थन में नाम वापस ले लिया इस तरह से तीनों पदों के लिए पदाधिकारी 3 वर्ष के लिए निर्विरोध चुने गए। भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के पंजीयन शाखाओं से पंजीकृत प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के चुनाव की प्रक्रिया में 26 जून दिन बुधवार से प्रारंभ हो गया था जिसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव पद के लिए चुनाव हुआ सहायक चुनाव अधिकारी सुमीत साहू ने बताया कि चुनाव की नामंकन 26 जून दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे नामंकन भरा गया था तत्पश्चात 27 जून दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी हुआ उसके बाद आज 28 जून दिन शुक्रवार समय 3 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ चुनाव अधिकारी द्वारा नए पदाधिकारीयो की घोषणा की नए पदाधिकारीयो का शपथ दिलाई गई उपरोक्त चुनाव में पंजीकृत प्रेस क्लब डोंगरगढ सदस्य ने भाग लिया था उपस्थित सदस्यो एवं गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में शपथ ग्रहण हुआ ।अधिकारी अधिवक्ता/चुनाव अधिकारी श्री आर०के०ठाकुर ने शपथ दिलाई।