सहायक निरीक्षक नगर पालिका ने आत्महत्या के लिए लिखा पत्र

राजनांदगांव-नगर पालिका डोंगरगढ़ में कार्यरत सहायक निरीक्षक ओंकार टंडन ने एक लिखित शिकायत की है जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा लगातार कारण बताओं नोटिस से तंग आकर एवं वेतन रोके जाने के कारण उन्होंने लिखित शिकायत की है । इस लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा छुट्टी के दिनों में भी कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है । मेरे कार्यालय आने का समय प्रातः 9:30 बजे से जाने का समय 5:00 बजे होता है । किसी-किसी दिन ट्रेन की लेट लतीफ के कारण 3:30 बजे वह कार्यालय से चला जाता है लेकिन वह अपने समय में सारा काम निपटान करता है।
ओंकार टंडन सहायक निरीक्षक डोंगरगढ़ द्वारा यह भी कहा गया है कि प्रतिमाह वेतन समय पर नगर पालिका अधिकारी द्वारा नहीं दिया जाता जबकि प्रतिमाह के 1 से 5 तारीख तक वेतन हो जाना चाहिए ।
बता दे की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को धमकी भरा आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें कहा है कि आपके द्वारा लगातार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। जातिगत टीका टिप्पणी भी किया जाता है साथ ही मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित होने के कारण ओंकार टंडन स्वयं आत्महत्या करने के लिए बाध्य होना बताया है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ को माना है। इस प्रकार आवेदक ओंकार टंडन सहायक निरीक्षक नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़, विधायक डोंगरगढ़, कलेक्टर राजनंदगांव, उप संचालक नगरीय निकाय दुर्ग, संचालक नगरीय निकाय रायपुर को पत्र लिखा है।