धर्म
छत्तीसगढ़ देवार समाज सम्मेलन एवं देवार तिहार

राजनांदगांव-डोंगरगढ़ में 2025 छत्तीसगढ़ देवार समाज का होगा कार्यक्रम समाज के युवा अरविंद नेताम ने बताया कि कार्यक्रम प्रारंभ में स्वागत, पूजन के बाद आगे कार्यक्रम को गति प्रदान करेंगे कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से 33 जिले के देवार समाज धर्म नगरी डोंगरगढ़ में अपने समाज का एकता और सामाजिक समरसता बनाने के लिए धर्मानगर डोंगरगढ़ में आगमन करेंगे कार्यक्रम में सुबह 5:00 बजे कुल देवी देवताओं का पूजा होगा 10:00 बजे धर्मनगरी डोंगरगढ़ में नगर भ्रमण होगा शोभायात्रा निकलेगी शाम को 5:00 बजे केदार बड़ी मैदान में सामाजिक कार्यक्रम देवार समाज का नया किताब एक एवं छत्तीसगढ़ गठबंधन देवार समाज का कार्यक्रम रखा गया है और दीवार समाज के समाज सेवा डोंगरगढ़ के अरविंद नेताम में अधिक से अधिक समाजिक लोगो से उपस्थिति की अपील की।