सांसद संतोष पाण्डेय पहुँचे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू में

(सोन कुमार सिन्हा)डोंगरगढ़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय भाजपा के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 8 के प्रत्याशी किरण साहू के प्रचार में गांव गांव पहुच के वोट मांगे एवं उसे जिताने पूरी ताकत झोंक दी। सांसद संतोष पाण्डेय जी ने अपने उद्बवोधन में कहा कि केंद्र की मोदी जी की सरकार आपने बनाई छत्तीसगढ़ में विष्णु देव जी की सरकार भी आपने बनाई जिसके कारण गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए शौचालय,प्रधानमंत्री आवास,आयुष्मान भारत अंतर्गत मुफ्त स्वास्थ कार्ड, उज्जवला गैस चूल्हा योजना अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर, महिला बहनों के लिए महतारी वंदन योजना के माध्यम से 1000 प्रति माह की दर से प्रदान करना, एक मुश्त 3100 रुपए प्रति क्विंटल से धान की खरीदी, महिला समूहों को रेडी टू ईट एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने का काम आपने किया है जिला पंचायत क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू को पतंग छाप में मुहर लगाकर वोट दे जिससे आपके गांव का विकास तेज गति से हो पाएगा।
सांसद संतोष पाण्डेय जी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार डालडा घी के बाजार में आने के बाद असली घी पर असली शुद्ध देशी लिखा जाने लगा ठीक उसी तरह कुछ लोगों द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि हम असली भाजपा के प्रत्याशी है उनके लिए मै कहना चाहूंगा कि मैं भाजपा से सांसद संतोष पांडेय पार्टी की और से जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष व जो पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी किरण साहू के लिए आपसे जनसमर्थन मांगने आया हु जो 100% भाजपा की प्रत्याशी है अन्य कोई नहीं।