नगर निगम राजनांदगांव में ट्रीपल इंजन की सरकार बनाने की जनता से आशीर्वाद मांगने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुखिया

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिला पहुंचे जहां पर महापौर के प्रत्याशी मधुसूदन यादव को इस बार जीत दिलाने जनता से अपील की है। मधुसूदन यादव को राजनांदगांव का महापौर बनाना है और जिस प्रकार केंद्र में भाजपा की सरकार, राज्य में भाजपा की सरकार ठीक उसी प्रकार आपके नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनने और महापौर बैठने से ठीक फायदा इस प्रकार से होगा जैसे केंद्र व राज्य और आपके राजनांदगांव में विधायक के होने से हो रहा है । राजनांदगांव के महापौर के प्रत्याशी मधुसूदन यादव सरल सहज मिलनसार कर्मठ कार्यकर्ता योग्य प्रत्याशी हैं जिनके बनने के बाद राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के रुके हुए काम लगातार होंगे जैसे चिखली में बनने वाले अंडर ब्रिज सहित अन्य सभी कार्य तेज रफ्तार गति से होगा पैसा की किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। आने वाले मतदान तिथि 11 फरवरी को कमल छाप पर बटन दबाकर मधुसूदन यादव को महापौर के रूप में चुनकर आपको लाना है । इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी एवं अन्य गणमान्य जन्म उपस्थित रहे।