दिन दहाड़े चल रहा है रेत माफियाओं का अवैध खनन व परिवहन अधिकारी मौन

डोंगरगढ़-माटेकटा पिनकापार मेढा में दिन दहाड़े बिंदास निकल रहे है रेत माफिया रेत ना खनिज विभाग को होश है ना ही राजस्व विभाग दोनो विभाग अपने खानापूर्ति में लगे है ।सूत्रों ने यहां भी बताया है कि लंबे समय से रेत माफिया रेत खनन कर बाहर गाँव मे सफ्लायर कर रहे है और आस पास में अधिक दामो में बेचा जा रहा है।बाहर में 3500से 4000 प्रति ट्रिप ट्रैक्टर में बेचा जा रहा है ।प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी माफियाओं का दाम में बड़ा मुनाफा दिख रहा है लाल ईट जो बिना रायल्टी टैक्स के बन रहा है कुछ दिन पहले 9000 से 10000 रुपये बिक रहा था आज प्रधानमंत्री आवास योजना गाँव गाँव मे आ जाने से माफियाओं के दाम में बढ़ोतरी का इजाफा हुया है आज लाल ईट का दाम आसमान छू रहा है।बिना लाइसेंस के ईट भट्टा संचालन हो रहे है उनके ऊपर खनिज विभाग व राजस्व विभाग का नजर क्यो नही पड़ रहा है।या पड़ भी रहा है तो क्यो नही हो रहा है कार्यवाही क्या अधिकारी आने खानापूर्ति में लगे है।पूरे राजनांदगांव जिले में रेत मुरुम ईट भट्टा माफियाओं का चल रहा बड़ा गिरोह।