Uncategorized
कांग्रेस के उभरते युवा नेता नंदू सिन्हा ने आगामी नगर निगम चुनाव में

रायपुर-कांग्रेस के उभरते युवा नेता नंदू सिन्हा ने आगामी नगर निगम चुनाव में वार्ड-19 ( ऐ पी जी अब्दुल कलाम वार्ड) से अपनी दावेदारी पेश की है।बहुत ही कम उम्र में राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नंदू सिन्हा ने अपने मेहनत, समर्पण और नेतृत्व कौशल से क्षेत्र में एक सशक्त पहचान बनाई है।
राजनीति से जननेता तक का सफर
नंदू सिन्हा वर्तमान में शहर जिला कांग्रेस कमेटी में सयुक्त महामंत्री और छत्तिश्गढ़ कलार समाज में युवा मंच प्रदेश उपाध्यक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
नंदू सिन्हा ने अपनी राजनीतिक यात्रा युवा कांग्रेस से शुरू की। उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे प्रमुख के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई और युवाओं के बीच अपनी एक अलग छवि बनाई।
जनसमस्याओं का समाधान और विकास कार्यों पर फोकस मेरी पहली प्राथमिता