जगन्नाथ यात्रा की भव्य स्वागत की तैयारी में महाराजपुर ग्रामीण

राजनांदगांव-जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महाराजपुर के सरपंच सचिव एवं सभी पंचों ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो की पूरी छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है , शानदार विकास और निर्माण कर 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत महाराजपुर भोथीपार में विकास की झड़ी लगा दी है इसी को देखते हुए अंतिम समय में जगन्नाथ यात्रा तो बनती है , ऐसा कारनामा सरपंच सचिव और पंच ही कर सकते सार्वजनिक शौचालय की राशि, कचरा संग्रहण की राशि, महिला घाट टीन की राशि,पचरी करण को राशि का उपयोग जगन्नाथ यात्रा में की है जिसके लिए महाराजपुर और भोथीपार के ग्रामीण खुश हैं,गदगद हो गए हैं यात्रा का स्वागत बैण्ड बाजा और डीजे लगाकर किया जा रहा है,घर-घर दिप सजाकर पंचों का स्वागत सत्कार किया जाएगा सार्वजनिक शौचालय की राशि खाकर जगन्नाथ पुरी की यात्रा सरपंच के लिए क्या साबित होगा
जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत महाराजपुर जो कि सांसद संतोष पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां अंगेश्वर देशमुख जैसे जिला पंचायत सदस्य हो, वहां ऐसा कारनामा भरा कार्यक्रम होना जरूरी है – अंधे बहरे पंचायत के इंजीनियर,सब इंजीनियर और जनपद सीईओ स्वागत सत्कार में शामिल हो सकते हैं कुछ लोगों का कहना बेकार रहा कि आधे अधूरे निर्माण के लिए जनपद पंचायत से लाखों रुपए की अग्रिम राशि निकाल कर सरपंच सचिव और सभी पंच जगन्नाथ यात्रा के लिए निकले
इन सभी विषयों पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव की (पोल ना खुल जाए और पंचों को खुश करने के लिए ) जगन्नाथ यात्रा कर सरपंच सचिव ने शाबित कर दिया कि महराजपुर पंचायत का पांच वर्ष शानदार बिता, ग्रामीण की शिकायत निराधार है, शौचालय बन चुका है,कचरा सेन्टर दोनों ही गांव में है,पचरीकरण का शानदार नजारा, महीला घाट में टिन शेड बना हुआ है,नल जल योजना घर घर से ली गई राशि पंचायत में जमा है इसलिए तो पंचायत के सभी पंच सरपंच सचिव के साथ है।
जगन्नाथ यात्रा के बाद ही पता चल पाएगा कि जनपद के अधिकारियों को पंचायत की शिकायत देने के बावजूद खुशियां किस तरह से मनाई जा रही है। इस बारे में जनपद पंचायत के सीईओ का कहना है कि आधे अधूरे निर्माण की पुरी राशि पंचायत के सरपंच सचिव से वसुली की जाएगी, नोटिस भेजा जा चुका है । ऐसे में जगन्नाथ यात्रा के बाद सरपंच सचिव पर क्या बितेगी भगवान ही मालिक है – पुरी की यात्रा के बाद किस तरह से होगी शासन के पैसे की वसुली होगी, नहीं तो आने वाले सरपंच सचिव के लिए नया रास्ता खुल गया है।