टॉप न्यूज़

फ़र्जी कमाई में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले सरपंच मुड़पार विकासखंड डोंगरगढ़

राजनांदगांव-जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मुड़पार का पुरा अबादी पानी के समस्या से जुझ रहा हैं पीने के पानी के लिए परेशान हैं और उस गांव का सरपंच बोरवेल सुधार के नाम पर रिकार्ड तोड़ फ़र्जी बिल कर भ्रस्टाचार में रिकार्ड तोड़ दिया है और अलग अलग बील लगाकर 1030813 लाख रुपए 10 लाख से ऊपर गबन कर लिया है यह जानकारी जब सुचना के अधार लगाया गया जिसमें मिले दस्तावेजों से प्राप्त हुआ है वहीं 5 सालों में 1308477 लाख रुपए का 13 लाख से अधिक का फोटो कापी व रजिस्टर खरीदी कर रिकार्ड बना दिया है इसमे हसी का बात ये है कि अगर पंचायत का निरीक्षण किया जायेगा तो 3 आलमारी है और वो तीन आलमारी मे जो दस्तावेज रखे हैं वो पिछले कार्यकाल का हैं तो सोचने का विषय है कि वो दस्तावेज कहाँ हैं और नहीं है तो पुरा बिल फ़र्जी है तो पुरा राशि का बंदरभाट करके गबन किया है सरपंच सचिव द्वारा इसमें दिलचस्पी वाली बात यह है डोंगरगढ़ पांडे फोटो कापी का बील लगा है और एक दुकान का दो भाईयों के नाम से करीब 8 लाख रुपए निकाल कर राशि चतुराई से गबन किया गया है तो वहीं मुरमुंदा राम फोटो कापी विनम दास साहु जी के नाम से जो छोटा सा दुकान हैं उनके नाम से 3 लाख 65 हजार रू का फ़र्जी बिल लगाकार पैसा सरपंच सचिव के द्वारा निकालकर आपस में बाँट लिया गया है जिसकी जानकारी विनम दास साहु को तक नहीं है ना उसके खाते में पैसा गया है मतलब बिल किसी और का खाता नंबर किसी और का लगाकर पुरा खेल को अंजाम दिया गया है आगे तो और दिलचस्प खेल खेला गया है पुरा गांव हर गली में सी सी रोड बना हुआ है उस गलियों में सरपंच सचिव द्वारा सी सी रोड के ऊपर मुरम डाले हैं करके फिरतु सिन्हा मेढ़ा के नाम से बिल लगाकर छोटा मोटा नहीं सीधा 187900 रु की राशि सीधा गबन कर दिया गया है पाँच साल 15 वार्ड मे एक भी बार नाली सफाई हुआ ना कुछ पुरा नाली गंदगी से भरा पड़ा है और बदबू दे रहा हैं और सरपंच सचिव द्वारा नाली से नीकले कचड़ा के उठाव के नाम से रामकिशोर चौधरी के नाम से बिल लगाकर 183235 करीब 2 लाख रुपये, गन्धरमा चौधरी के नाम से 93100 रूपये, और धनसाय वर्मा के नाम से 72400 रुपये निकाल कर पुरा पैसा सरपंच द्वारा अंदर कर दिया है जबकि नाली कभी साफ हुआ नहीं है और एक बार हुआ है आधा वो रोजगार गारंटी के लेवर के द्वारा किया गया है जिसकी राशि लेवर को तालाब गहरी करण से हुआ है अब सीधा सीधा भ्रस्टाचार सबसे बड़ा गबन पर आते हैं 6 नग पानी टंकी सेनटेक्स के नाम पर 252850 रुपये अलग अलग 3 बिल लगाकार सरपंच द्वारा पैसा गबन किया गया है जबकि गाँव में कहीं पर भी 6 तो 6 एक भी पानी टंकी नहीं लगा है और करीब 3 लाख पैसा खा लिया है 2 नग लगा है पानी टंकी लगा है वो जनपद सदस्य द्वारा अपने नीधी से लगाया हुँ कहना है वहीं 2022 में विधायक नीधि से कुर्मी भवन निर्माण के लिए 665000 लाख पास हुआ जिसका 40% अग्रिम रशि 265000 रू निकाल 3 पहले निकाला पर भवन आज तक शुरू तक नहीं हुआ ना एक रुपया का मटेरियल तक नहीं डला सरपंच द्वारा पैसा अंदर सरपंच द्वारा करोना महामारी तक को नहीं छोड़ा कुछ लोग को सहयता देकर उसमें भी अलग अलग बिल लगाकर 1लाख रुपये का गबन कर लिया गया है सुचना के अधिकार से जब दस्तावेज प्राप्त हुआ तब पंच और ग्रामवासियों को सरपंच के द्वारा किया गया भ्रस्टाचार का पता चला तब जिला पंचायत व कलेक्टर के पास शिकायत पत्र पंच और गांव के लोगों के द्वारा दिया गया है अधिकारीयों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!