छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के शिवशंकर डड़सेना राजनांदगांव जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए
शिवशंकर डड़सेना एकतरफा मुकाबले में हरप्रसाद सिन्हा को दी शिकस्त

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के आज हुए जिला अध्यक्ष के चुनाव में शिवशंकर डड़सेना ने सीधे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी हरप्रसाद सिन्हा को लगभग 1656 मतों से बड़ी शिकस्त दी। वहीं युवा मंच के चुनाव में लुकेश सिन्हा ने भी सीधे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी तोषण सिन्हा को लगभग 180 मतों से हराया। युवा, कर्मठ, समाज के प्रति लगन रखने वाले शिवशंकर के विजयी होने से समाज में हर्ष एवं खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा समाज के मुख्य संगठन का जिला स्तरीय चुनाव का आयोजन आज ग्राम मुरमुंदा में रखा गया था। कुछ वर्षों के अंतराल में पुन: आममतदाताओं से हो रहे मतदान में भारी गहमागहमी रही। चुनाव में समाज के संगठन की दृष्टि से राजनांदगांव, डोंगरगांव, छुरिया तथा डोंगरगढ़ तहसील के व्यस्त महिला पुरूष तथा युवा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समाज के चुनाव में मुख्य संगठन के अध्यक्ष तथा युवा मंच के अध्यक्ष पद हेतु मतदान डाला गया। जबकि, मुख्य संगठन के महामंत्री व कोषाध्यक्ष, महिला मंच की अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष तथा युवा मंच के महामंत्री व कोषाध्यक्ष पहले ही निर्विरोध हो गये थे।जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिवशंकर डड़सेना को 2752 तथा उनके प्रतिद्वंदी हरप्रसाद सिन्हा को 1096 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार शिवशंकर सिन्हा ने लगभग 1656 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। वहीं युवा मंच के अध्यक्ष पद हेतु लुकेश सिन्हा तथा तोषण सिन्हा आमने सामने थे। युवा मंच के लिए समाज के 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के युवक युवतियों ने मतदान में हिस्सा लिया। घोषित चुनाव परिणाम अनुसार लुकेश सिन्हा 479 तथा तोषण सिन्हा को 299 मत मिले, इस प्रकार लुकेश ने लगभग 180 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। मतदान पश्चात् तुरंत मतों की गिनती की गई और परिणाम की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर सिन्हा द्वारा की गई। परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का हुजुम उमड़ पड़ा।