टॉप न्यूज़
छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिव डड़सेना जी

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ऊर्जावान,शिक्षित, मधुरभाषी,मिलनसार शिवशंकर डड़सेना जी (शिक्षक)
पिता जी-स्व श्री बीरबल डड़सेना माता जी स्व श्रीमती रूपा डड़सेना समाजसेवी के सुपुत्र शिव शंकर डड़सेना जी इस बार समाज मे जिला अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बना है ।आप सभी स्वजातीय बंधुओ का आशिर्वाद से शिवशंकर डड़सेना जी को एक बार समाज सेवा करने का मौका देवे और उगता सूरज छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावे।