असफलता ही सफलता की सीढ़ी है जीवन मे कुछ पाना है तो कुछ खोना पड़ेगा-तरुण बंजारी

डोंगरगढ- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ ने 25 वे वार्षिकोत्सव समारोह बहुत ही हर्षो उल्लास एवं धूमधाम से मनाया. छात्र छात्राओ ने देश भक्ति से लेकर देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, नाटक तथा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा को मंत्र मुग्ध कर दिया.. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई टी बी पी के सेना नायक श्री तरुण कुमार थे वही विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश जी प्राचार्य सेंट पेलोटी अंग्रेजी माध्यम थे.कार्यक्रम को तरुण कुमार मुख्य अतिथि के आसंदी से ओजस्वी भाषण से उद्बोधन करते हुए सभा को… बांध दिया… उन्होंने छात्र छात्राओ ही नहीं माता पिता एवम शिक्षक वृंद को… भी… लक्ष के लिए संघर्ष करने की सीख दी.. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है… जीवन कुछ पाना है.. तो.. कुछ खोना पड़ेगा.. अपने आपको खपाना पड़ेगा.. मेहनत करना पड़ेगा… मानसिक संतुलन के लिए शिक्षा के साथ स्वस्थ शरीर एवम मनोरंजन बहुत जरूरी है, जो यहा केंद्रीय विद्यालय में दिख रहा है.. यहाँ के बच्चो की उपलब्धि एवम शिक्षक की मेहनत… तथा माता पिता का समर्थन..साफ दिख रहा है..जस्बा और जुनून होना चाहिए…समय बद्ध प्रबंधन एवम अनुशासन मे रहकर लक्ष को हासिल किया जा सकता हैं.
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एस आर कुजूर ने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. संतोष सर ने कार्यक्रम संचालन किया वही वसीम खान सर ने धन्यवाद, आभार प्रकट किया।प्राचार्य कुजूर ने शाल, बुके, शील्ड देकर मुख्य अतिथि श्री तरुण कुमार का सम्मान किया।