25 दिसम्बर को रायपुर में होगा प्रदेश स्तरीय सहस्त्रबाहु जयंती एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन

रायपुर – सामाजिक भवन डंगनिया रायपुर में बैठक आहूत किया गया था। जिसमे आगामी 25 दिसम्बर को रायपुर में प्रदेश स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन करने पर आम सहमति बना ।इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए अनेको विषयो पर चर्चा हुआ साथ ही स्थल चयन और व्यवस्था के लिए अलग अलग प्रभार बाटा गया। साथ ही आयोजन समिति का भी गठन किया गया।।।।बैठक में मुख्य अथिति प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा जी, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिन्हा जी ने किया , विशिष् अतिथि युवा मंच महामंत्री श्री तेखन सिन्हा जी, संरक्षक श्रीमती किरण सिंन्हा ,प्रांतीय , प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी श्री सेवाराम सिन्हा, बैठक का संचालन जिला मंत्री कुंवर सिन्हा जी ने किया प्रांतीय उपाध्यक्ष युवामंच नंदुसिन्हा, रायपुर जिला के उपाध्यक्ष सुरेश सिन्हा, कार्यकारणी सदस्य अशोक सिन्हा, सोहन सिन्हा,जिला युवामंच के पदाधिकारी सत्येंद्र सिन्हा, टोपू सिन्हा, जीतु सिन्हा ,सुमीत सिन्हा, एवं भिन्न भिन्न सामाजिक तहसील के मंडलेश्वर श्री ईश्वरी सिन्हाजी, श्री कृपाराम सिंन्हा श्री ओमप्रकाश डडसेना श्री पुनाराम सिंन्हा श्री शांतनु सिंन्हा श्री पुरुषोत्तम जायसवाल जी, एवं डॉक्टर किशोर सिन्हा जी सहित अन्य स्वजातियों ने बैठक में उपस्थित रहे ।