नगर पालिका ने व्यवस्था में की लापरवाही, मेले व्यवस्था की खुली पोल

डोंगरगढ़-अंडरब्रिज से कालकापारा वैकल्पिक रास्ता में बजरी डालकर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने का व्यवस्था मुख्य नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के द्वारा किया गया है। जिसमें छोटी देवी माता बमलेश्वरी जाने एवं अंडर ब्रिज प्रवेश सहित कालकापारा एवं अन्य के लिए वैकल्पिक मार्ग में बजरी डालकर जान से खिलवाड़ करने की व्यवस्था पूरी तरह कर दी है क्योंकि इस वैकल्पिक मार्ग में पहले से ही उबड खाबड़ थे जिसमें पूर्व में हुई बरसात में हो चुका था । इस पर भी नगर पालिका द्वारा किसी प्रकार का कार्य न करते हुए उदासीनता पूर्वक देखता रहा है । वर्तमान में इसी स्थल को पार्किंग के लिए रखा गया है जिस पर भी पूरी व्यवस्था पालिका द्वारा नहीं किया गया है। जबकि जनता को सुगम मार्ग की अति आवश्यकता होती है । दूर दराज से आने वाले दर्शकों पर क्या बीतती होगी जब वह माता के दर्शन के लिए आते हैं और इस प्रकार की व्यवस्था मिलती है । डोंगरगढ़ की आम जनता में नगर पालिका की व्यवस्था को लेकर व्यापक रोष है लगातार लोगों से सुनने मिल रहा है कि इस प्रकार की व्यवस्था पहले नहीं थी आज की व्यवस्था बहुत ही दयनीय है । हालात यहां हो चुका है कि वह वैकल्पिक प्रमुख मार्ग कालकापारा के लिए विशेष मार्ग के रूप में भी हो चुका है। जिसमें सीसी रोड अति आवश्यक है हालांकि वर्तमान में तत्काल में कर पाना मुश्किल है किंतु भविष्य के लिए इस पर ध्यान देना अति आवश्यक है देखा यह भी गया है कि लोग इस रास्ते से जाते-जाते दुपहिया वाहन चालक एवं महिला चालक इस रास्ते में हड़बड़ा करके गिर रहे हैं जो चोटिल हो रहे हैं । माता के दर्शन के लिए आए भक्त यही चाहते हैं कि सारे दुख दर्द दूर हो लेकिन नगर पालिका द्वारा यह चाहा गया है कि यहां आने वाले दर्शनार्थ दर्द लेकर जाएं । इस प्रकार से होने वाले हादसे का प्रमुख जिम्मेदार नगर पालिका ही माना जाएगा । सूत्रों ने बताया कि यह पार्किंग लगभग 5.50 लाख रुपए की बोली में ठेके पर दिया गया है।वही यह भी नजारा देखने वाला मिला कि महिला चालक स्कूटी से सवार होकर जैसे ही रोड पर चढ़ने वाले थे उसी हालत में हड़बड़ा गए गड़बड़ आते देख पार्किंग संचालक के कर्मचारी उनकी गाड़ी को रास्ते तक पहुंचाएं यदि यही स्थिति रहा तो कुछ और भी देखने मिल सकता है क्योंकि हड़बड़ा के समय पीछे से तेज गति से आने वाले चार पहिया वाहन में शिकार हो सकते हैं इस पर तत्काल मुख्य नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए और व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए।