टॉप न्यूज़
राजनांदगांव जिले के चुनिदा हास्य कवियो का सम्मेलन मुरमुन्दा में 16 सितम्बर को कवियों की रचनाएं सुनेंगे हास्य कला प्रेमी

डोंगरगढ़- संघर्ष गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी मुरमुन्दा में गणेश उत्सव के अवसर पर राजनांदगांव के चुनिंदा कवियों का हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है यह आयोजन 16 सितंबर सोमवार को किया जाएगा इसमें जिले के चुनिंदा कवि गीतकार को आमंत्रित किया गया है जिले की कवियों का रचनाएं गीतकार के द्वारा लोगों को अपनी रचनाओं से सिर्फ हंसाया जाएगा बल्कि अपनी कलाओं में लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया जाएगा। संघर्ष गणेशउत्सव समिति एवं ग्राम वासियों ने आसपास के ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में हास्य कवि सम्मेलन में पधारकर हास्य कवि का मजा लेवे।