छत्तीसगढ़
जामरी के किसानों को धान बेचने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना कर पड़ सकता है

राजनांदगांव-डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम जामरी के किसानों के लिये बड़ा मुसीबत किसान पहले मुसरा सोसायटी में अपना धान बेचता था अभी वर्तमान में नए उपार्जन केन्द्र आरबीरा को बनाया गया है जो जामरी के किसानों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है ।जामरी के किसान अपने मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व राजनांदगांव के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व राजनांदगांव जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल से मुलाकात कर अपने धान खरीदी केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया और अपने मांग रखा की जो पहले जैसा मुसरा में रखा जाए या तो अपने गाँव के नजदीक नवीन सोसाईटी मुड़पार में किया जाए ।ग्राम प्रमुख हलालखोर सिन्हा ,उमेद सिन्हा, मोहन सिन्हा, उपसरपंच निमेश सिन्हा ,पुर्व सरपंच राकेश महिलांगे, भागचंद सिन्हा सभी ने आवेदन प्रस्तुत किया।