टॉप न्यूज़

विहिप बजरंग दल ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

डोंगरगढ-लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है राहुल के हिन्दू हिंसा करता है ‘हिन्दू विरोधी’ बयान पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड डोंगरगढ़ के कार्यकर्ताओ ने श्री हनुमान चौक में राहुल गांधी का पुतला जला कर विरोध जताया साथ ही नगर के धार्मिक हिन्दू संगठन व राजनीतिक दल ने रैली निकाल नारे बाजी कर प्रदर्शन किया व लोकतंत्र के मंदिर में अपने हिन्दू विरोधी मानसिकता के चलते राहुल ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज का अपमान किया है सम्पूर्ण समाज से इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।बजरंग दल जिला सह संयोजक हनी गुप्ता ने बताया कि लोक सभा सत्र के दौरान पहले दिन भारत के समस्त हिन्दू समाज के लिए अमर्यादित बयान राहुल गांधी ने दिया जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज से माफी मांगी चाहिए हर बार राहुल गांधी कभी हिन्दुओ को आतंवादी, हिन्दू मंदिर लड़की छेड़ने जाते है,भगवा आंतकवाद है ऐसे बयान देकर खुद को दूसरे समाज का हितैषी साबित करना चाहते है हिन्दू समाज सदा वसुधैव कुटुंबकम की बात कहता है सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो कि कामना करता है की बात कही जिसमें बड़ी संख्या में विश्वनाथ यादव,करनैल भाटिया,विनीत यादव,विजेंदर ठाकुर,सतेंद्र बिसेन,बाल मुकुंद तराने,नगर संयोजक बजरंग दल ऋषभ डकहा,मनीष समुन्द्रे,अतुल बिरहा,अमन नामदेव,कुश मालेकर,अनुज शर्मा,जय टम्टा,आकाश ठाकुर,हिमांशु गुप्ता,पुष्प तराने,वंश शर्मा,अभय डकहा युवा मोर्चा के जयंत साहू, आदित्य मिश्रा,सत्यम यादव, गणेश साहू ,जय साहू,डिम्पी,सोमेंद्र गजेंद्र,बंडू निगम व अन्य सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!