जामरी मुड़पार नाला टूटने से जामरी के ग्रामीणों का आना जाना प्रतिबंधित हो गया है
पुराना पुल बरसात आता है टूट जाता है अधिकारी खानापूर्ति के लिए रेती मिट्टी डाल कर काम चला रहे है।
राजनांदगांव-डोंगरगढ के समीप लगे ग्राम जामरी में सप्ताह भर से हो रहे बारिश से ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कार्य मे जाना मुश्किल पड़ गया ।जामरी के बहुत से लोग मुरमुन्दा में अपना व्यवसाय चलते है और कुछ लोग राजनांदगांव में अपने निजी कंपनी में काम करते है ।सप्ताह भर गॉव से निकला मुश्किल हो गया है ।साथ में जामरी के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए मुरमुन्दा में जाते है। स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में बहुत तकलीफ हों रहा है।जामरी जाने के मुख्य मार्ग मुड़पार से जाना सुविधाजनक रास्ता है ।साथ मे मुड़पार से लगे होने से रात में जाना आसानी पड़ता है। इस रास्ते मे छोटा छोटा दो पुल है जो लगातार दो दिन पानी गिरे तो ऊपर तक चढ़ जाता है ।इससे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत तकलीफ होता है ।इस बार पुल से ऊपर पानी बहा रहा तो पुलिस प्रशासन द्वारा बेरीगेट लगया गया।इस रास्ते को कुछ दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया।अब देखने वाली बात है आने वाले समय में क्या शासन प्रशासन जामरी नदी व मुड़पार नाला में पुल का निर्माण करवाता है नही।